सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा। शहर पहुंचने वाला कोई भी गरीब अब भुखा पेट नहीं रहेगा। युवा समाजसेवी सह भरत भेजीटेबल के थोक एवं खुदरा सब्जी बिक्रेता भरत प्रसाद के पहल पर डेली मार्केट में नि:शुल्क दाल भात सेवा केन्द्र खुलेगा। इसका उद्घाटन की भी तैयारी चल रही है। इस केन्द्र के खुलने के बाद प्रतिदिन हजारों गरीबों को साफ़-सुथरा स्थान में बैठने के सुविधा के साथ भरपेट भोजन मिलेगा। वहीं डेली मार्केट पहुंचे लोगों को खुले में शौच की विवशता से भी राहत मिलने वाली है। भरत के इस सराहनीय प्रयास से शहर में मानवता की नई मिसाल कायम होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इस केंद्र में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और खाने वालों की गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह व्यवस्था खासकर उन लोगों के लिए बनाई जा रही है जो दोपहर में पैसे के अभाव में भोजन नहीं कर पाते हैं। भरत...