मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार के डीजीपी विनय कुमार बुधवार की रात शहर पहुंचे। वह करीब 10:30 बजे बेला थाना क्षेत्र स्थित अपने एक रिश्तेदार के आवास पर गए। यहां उन्होंने एक श्राद्ध कर्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ एसएसपी सुशील कुमार समेत जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा। डीजीपी अपने रिश्तेदारों के बीच 25 मिनट तक रुके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...