कानपुर, फरवरी 7 -- कानपुर। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच 10 से 13 फरवरी के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर मेजबान उत्तर प्रदेश और झारखंड की टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को कानपुर पहुंच गए हैं। दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए शनिवार को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। मेजबान उप्र टीम जहां सात मैच में चार जीत और तीन ड्रा के साथ 87 अंक लेकर इलीट ग्रुप-बी में टॉप पर विराजमान है। जबकि, छह मैच में चार जीत व दो ड्रा के साथ 65 अंक लेकर इलीट ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर काबिज है। आठ और नौ फरवरी को यूपी और झारखंड की टीम के खिलाड़ी सुबह दस से बारह बजे के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में कड़ा अभ्यास करेंगे। मेजबान उत्तर प्रदेश को अपने कप्तान आराध्य यादव, अंश तिवारी, समीर रिजवी, स्व...