सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही कई गांवों में मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे। शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में मतदान का उत्साह ज्यादा नजर आया। मतदान केंद्रों के बाहर महिलाओं और बुजुर्गों की लंबी कतारें लोकतंत्र के इस पर्व की तस्वीर बयां कर रही थीं। खास बात यह रही कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने खेती-बाड़ी के कामकाज छोड़कर पहले वोट देने को तरजीह दी। कई गांवों में महिलाएं समूह बनाकर मतदान केंद्रों तक पहुंचीं। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इससे मतदान बिना किसी बाधा के चलता रहा। सीवान सदर, हुसैनगंज, रघुनाथपुर, दरौंदा, पचरुखी और बसंतपुर क्षेत्रों के कई बूथों पर ...