बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में सोमवार को दिनभर भीषण जाम के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह से ही मुख्य बाजार, कचहरी रोड, गांधी चौक, बाघा, मेन रोड, काली स्थान चौक, पावर हाउस रोड सहित अधिकांश मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थिति यह रही कि गाड़ियां घंटों रेंग-रेंग कर चलती रहीं और लोग सड़क पर ही फंसे रह गए। कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, अस्पताल की ओर जा रहे मरीज व परिजन तथा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि संकरी सड़कों पर ई-रिक्शा और बाइकों की अनियमित पार्किंग समस्या को और गंभीर बना रही है। कई इलाकों में फुटपाथों पर दुकानों के फैलाव से पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती, जिससे भीड़ सड़क पर आ जाती है। त्योहारों के सीजन और बाजार में ...