पलामू, फरवरी 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना के पास लालकोठा के समीप से सोमवार की शाम में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने 62 वर्षीय मधुसूदन नारायण पांडेय से डेढ़ लाख रुपए छिनतई कर भाग निकले हैं। जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के पुलिस लाइन रोड में शांतिपुरी निवासी मधुसूदन नारायण पांडेय ने शहर थाना में प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मधुसूदन नारायण पांडेय डेढ़ लाख रुपए की छिनतई संबंधी आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी गई है। भुक्तभोगी मधुसूदन नारायण पांडेय ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे एसबीआई के मेदिनीनगर बाजार ब्रांच से 1.50 लाख रुपये निकासी कर छोला में लेकर अपने घर लौट रहे थे। मेन रोड में लालकोठा के समीप मुख्य सड़क पर जैसे ही पहुंचे, छहमुहान की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ...