जहानाबाद, मई 10 -- करपी, निज संवाददाता। शहर तेलपा थाना मुख्यालय स्थित शहर तेलपा निवासी 27 वर्षीय प्रीति कुमारी की घर में फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया। घटना की सूचना शहर तेलपा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया । जहां अंत परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। लड़की के परिजनों के द्वारा हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गुड्डु कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...