साहिबगंज, मई 12 -- साहिबगंज। गर्मी बढ़ने के साथ ही साहिबगंज शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। यूं तो गंगा नदी किनारे स्थित इस शहर में सालों भर गंभीर जल संकट बना रहता है। लेकिन गर्मी के दिनों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है । अधिकांश लोग जारबंद वाला पानी खरीद कर ही उपयोग करते हैं। करीब 50 साल से अधिक समय पहले शहर में पाइपलाइन बिछा कर जलापूर्ति शुरू किया गया था। उस समय शहर के आधे से अधिक इलाकें में इस पाइपलाइन से जलापूर्ति होती थी। लेकिन समुचित रख रखाव व पाइपलाइन पुराना हो जाने से धीरे धीरे इस पाइपलाइन से जलापूर्ति सिमटने लगे। अभी स्थिति यह है की इससे एक दो मुहल्ले के कुछेक इलाकों में ही सिर्फ अनियमित रूप से जलापूर्ति होती है। एक समय था जब इस जलापूर्ति योजना मे दो बड़े-बड़े वाटर पंप लगे थे । काफी मात्रा में दिनभर जलापूर्ति की जाती थी। क...