नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के कई शहरों को निशाना बनाते हुए जबरदस्त हवाई हमले किए। ये हमले हिज्बुल्ला के लेबनान सरकार से इजरायल के साथ किसी भी वार्ता न करने के अनुरोध के महज कुछ घंटों बाद किए गए। इजरायल के अधिकारी अविचाय अद्राई ने सीमा के निकट तैयबा, तटीय शहर तायरे के पूर्व में स्थित तायर देब्बा और ऐता अल-जबल के लोगों को चेतावनी दी कि वे उन आवासीय इमारतों से कम से कम 500 मीटर दूर हट जाएं, जिन्हें इजरायली सेना निशाना बना रही है। इससे पहले भी इजरायली अधिकारियों ने इन शहरों के लोगों से तत्काल इलाके छोड़ने की अपील की थी। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, ये इमारतें हिज्बुल्ला द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं। इजरायली सेना ने दावा किया कि उसके हमलों का लक्ष्य इन क्षेत्रों में हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकाने थे। सेना ने...