महाराजगंज, मार्च 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल संग प्रतिनिधि निर्मेष मंगल ने साहू जी महराजनगर और लोहियानगर वार्ड में साफ-सफाई का जायजा लिया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मी वार्डों की सड़क और नालियों की साफ-सफाई कर रहे हैं। साफ-सफाई के बाद लोग घरों का कूड़ा सड़क और नालियों में फेंक रहे हैं। इससे स्वच्छता अभियान प्रभावित हो गया है। उन्होंने वार्डवासियों को शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की बात कही। कहा कि घर का कूड़ा डस्टबिन में रखा जाय। उन्होंने वार्डवासियों को सड़क और नाली की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सभासद राहुल पांडेय, ऋषिकेश पटेल और सफाई लिपिक लालबहादुर सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...