हाजीपुर, मई 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर परिषद् को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाए रखने के लिए 10 स्वच्छता साथी को नियोजन किया गया है। नगर परिषद की सभापति डॉ. संगीता कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने सोमवार को नियोजित स्वच्छता कर्मियों को नियोजन पत्र वितरित किया। नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नीतिलता, मुन्नी कुमारी, श्वेता कुमारी, मंजू कुमारी, साबरा खातुन, मो औन, पुनम कुमारी, संतोष कुमार, संगीता देवी एवं शिव कुमार को नगर परिषद कार्यालय में नियोजन पत्र दिया गया। सभापति डॉ. संगीता कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी ने नियोजित स्वच्छता कर्मियों को फिल्ड में जाकर स्वच्छता कार्य करने की जानकारी दी। कार्य के प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। सभी घरों का भ्रमण करना एवं स्वच्छत...