उरई, जनवरी 8 -- उरई। फरवरी से शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका ने कवायद तेज कर दी है। 17 दिवसीय विशेष सफाई अभियान की शुरूआत गुरुवार से जोरशोर के साथ हो गई है। इसमें मेन बाजारों से लेकर चाक चौराहों, यहां तक कि वार्ड के हरेक गली को साफ सुथरा किया गया। सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने 34 वार्डों को तीन जोन में विभाजित कर सफाई नायकों को कडे़ निर्देश दिए हैं। सभी को मौके की सफाई कराते हुए जीपीएस फोटो सुनिश्चित कराने को कहा गया है। नपा सफाई इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को वार्ड नंबर एक रामनगर पर सफाई अभियान चलाया। अब 9 को उमरारखेरा आंबेडकर, रामनगर दक्षिणी, 10 को रामनगर पाठकपुरा, 11 को पाठकपुरा पश्चिमी व पूर्वी, 12 को चंद्रनगर, गणेश गंज, 13 को कृष्णा नगर, कांशीराम कालोनी, 14 को राम नगर पश्चिमी, राम नगर उत्तरी, ...