फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर स्मार्ट सिटी में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान के अलावा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, श्रमिकों का सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इसके अलावा श्रमिकों को मिठाई भी खिलाई गई। स्मार्ट सिटी में जन प्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन के अधीनस्थ सभी विभागों, सामाजिक संस्थाओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिन बधाई दी। इस क्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत एनआईटी पांच स्थित केएल मेहता महिला विद्यालय में सेवा ही संगठन, स्वच्छता ही संकल्प कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में व...