भभुआ, अप्रैल 18 -- आसपास के दुकानदारों से उनकी दुकान के सामने कराई गई साफ-सफाई अधिकारियों ने दुकान के सामने हमेशा साफ रखने की कही गई बात (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आमजनों को जागरूक किया गया। एकता चौक पर आसपास के ठेला-खोमचार व स्थाई दुकानदारों से झाड़ू लगवाकर साफ सफाई करवाई गई। उन्हें अपनी दुकान के सामने एवं सड़क किनारे गंदगी नहीं फैलाने और हमेशा साफ-सुथरा रखने की बात कही गई। अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आमजनों को शहर को साफ-सुथरा रखने एवं नगर परिषद की ओर से कराई जा रही सफाई में सहय...