लखनऊ, सितम्बर 2 -- लापरवाही से चौपट हो रहा स्मार्ट सिटी का सपना खराब हुए चार इमरजेंसी कॉल बॉक्स पड़ताल लखनऊ। विजय वर्मा शहर को स्मार्ट बनाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए उपकरण अब फेल हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगी तमाम तकनीकी व्यवस्थाएं और उपकरण जिम्मेदारों की लापरवाही से ध्वस्त होते जा रहे हैं। जिन सिस्टमों से शहर की निगरानी, सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं को आधुनिक बनाना था, वे सब खराब और चोरी हो रहे हैं। हिन्दुस्तान की पड़ताल में कई उपकरण खराब पाए गए। 10 में से पांच इमरजेंसी कॉल बॉक्स खराब स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 10 प्रमुख जंक्शनों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए थे, लेकिन ये अब काम ही नहीं कर रहे हैं। पड़ताल में पता चला कि बारा बिरवा अवध चौराहे के पास लगा एक कॉल बॉक्स सेतु निगम ने उखाड़कर फेंक दिया और दोबारा ल...