फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से जल्द दो आधुनिक वाहन-आधारित सूखा और गीले कचरे के निस्तारण के लिए दो मशीनें लगाई जाएगी, जिनसे सड़कें, बाजार, व्यस्त चौक, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सफाई व्यवस्था बेहतर की जा सकेगी। इसे लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम के पास सड़कों की सफाई के लिए अभी करीब पांच मशीने हैं। इन मशीने से पूरे शहर की सफाई संभव नहीं होती है। मुख्य सड़कों को छोड़ दें तो अन्य सड़कों के किनारे धूल जमा रहती है, जिससे वायु प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है। मशीनों की संख्या कम होने से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से सड़कों की मशीनों से सफाई कराने के आदेश भी प्रभावी रूप से लागू नहीं हो रहे हैं, जिसे देखते हुए नगर निगम ने अब ...