सिमडेगा, मई 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर को साफ सुथरा बनाने और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। बुधवार की सुबह डीसी अजय कुमार सिंह, डीडीसी संदीप कुमार दोरईबुरु, प्रशासक समीर बोदरा आदि ने बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड आदि जगहों का निरीक्षण किया। मौके पर डीसी ने बस स्टैंड के बाहर एवं मार्केट कांप्लेक्स में इधर-उधर फल दुकान लगाने वाले, ठेला एवं खोमचा वाले को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके अलावा बस स्टैंड को भी सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पार्किंग एरिया में वाहन को खड़ा करने, नो एंट्री को कढ़ाई के साथ लागू करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य कई दिशा निर्देश भी दिए गए। पानी टंकी के बगल से बस स...