पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में आवासीय मकान, दुकान, मंदिरों में चोरी की वारदात के बाद अब अराजक तत्वों की नजर स्ट्रीट लाइटों पर भी है। यहां शहर को रोशन करने को लगाए गए एक वार्ड में स्ट्रीट लाइटों के बल्ब चोरी का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नगर निगम के पुराना बाजार वार्ड के पार्षद सुशील खत्री ने कोतवाली में तहरीर दी। उनका कहना है कि वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह आंतरिक मार्गों में नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। ताकि रात के समय लोगों को आवाजाही करने में सहूलियत हो। बताया कि बीते तीन माह के भीतर वार्ड के विभिन्न स्थानों से स्ट्रीट लाइटों में लगे बल्ब, एलइडी अराजक तत्वों ने गायब कर दिए हैं। कहा कि इससे नगर निगम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पार्षद खत्री ने पुलिस से मामले मे...