नवादा, अप्रैल 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपकरण व वाहन क्रय पर 08 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद के तहत यह पहल की जाएगी। स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से सफाई करने के लिए उपकरण और वाहन कारगर साबित होंगे और आम जनों की परेशानियों का त्वरित रूप से समाधान हो सकेगा। नगर परिषद के चालू वित्तीय वर्ष के लिए जारी बजट में 08 करोड़ रुपए का प्रावधान सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय के लिए किया गया है। यह स्वच्छता से संबंधित वाहनों और उपकरणों की खरीद का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस क्रय से खासकर सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों का भला हो सकेगा जबकि नगर का कल्याण हो सकेगा। ग्रीन नवादा क्लीन नवादा को लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से सार...