एटा, सितम्बर 11 -- शहरी क्षेत्र में घूमने वाले गोवंशों को संरक्षित करने के लिए नगर पालिका जल्द ही गोशाला का निर्माण कराएगी। इसके बनने के बाद घूमने वाले गोवंशों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी और दुर्घटनाओं से काफी हद तक राहत मिले सकेगी। नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता के अनुसार शहरी क्षेत्र में घूमने वाले निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के लिए सकीट ब्लॉक क्षेत्र के गांव सकतपुर स्थित पालिका की कुल 4.917 हेक्टेयर जमीन में से 2.512 हेक्टेयर पर नगरीय गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य को जल्द शुरू करने के लिए शासन को गोशाला निर्माण की डीपीआर बनाकर भेजी जा चुकी है। साथ ही गोशाला निर्माण के लिए पालिका आरआई समेत निर्माण अनुभाग के जेई के माध्यम से जमीन की पैमाइश भी करा ली गई है। पालिकाध्यक्ष के अनुसार सकतपुर में शहरी क्षेत्र के गोवंशों को ...