नवादा, जुलाई 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की पहल के तहत गतिविधियां शुरू कर दी गयी हैं। एनएच 20 स्थित नहर पर से कादिरगंज तक बनने वाले नवादा बायपास के लिए मापी शुरू हो गयी है। जबकि बायपास के अंतर्गत आने वाले मौजों के खेसरा का सत्यापन कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। नवादा सदर के अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह की देखरेख में भूमि मापी और खेसरा सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। अगले 30 दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कुल 8.13 किमी लम्बा होने वाला नवादा बायपास ग्रीनफील्ड होगा। इस बायपास के लिए 90 फीसदी से अधिक क्षेत्र सिर्फ धनहर खेत होंगे। इधर, आवासीय प्लॉट नहीं है। आवासीय की श्रेणी टाइप वन या टाइप टू भूमि का निर्धारण इस क्रम में होगा। सीओ ने बताया कि मापी के बाद 17 जुलाई से सिया अर्थात सामाजिक अंकेक्...