गिरडीह, जनवरी 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के नगर विकास व आवास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को निगम कार्यालय के भव्य समारोह से शहर को नए साल पर साढ़े छह करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। छह करोड़ 23 लाख 49 हजार की राशि से जलापूर्ति पाईप, पीसीसी, डायवर्सन, नाली सहित 71 योजनाएं पूरी होगी। इसके पूर्व उन्होंने इन योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। प्रभावित न हो, काम की गुणवत्ता : इस दौरान मंत्री सुदिव्य ने कहा कि आज के दौर में यह देखा जा रहा है कि ठेकेदारी की होड़ में लोग (ठेकेदार) निश्चित राशि से लेस में काम ले रहे है, इससे काम की गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा बढ़ा रहता है। तकरीबन सात करोड़ की योजनाएं छह करोड़ में अनुबंध हुआ है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने काम की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होने के लिए चेताया भी। कहा कि गि...