अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत योजना लॉन्च की है। योजना का उद्देश्य देश के निर्माण में उन सभी विचारकों को एक मंच पर लाना है। ताकि भावी पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिल सके। विकसित भारत 2047 योजना में सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को जुड़ने के लिए पीएम ने विशेष अभियान चलाने की अपील की है। इसके किए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में सेमिनार हुआ। सेमिनार लोगों से सुझाव लेने के लिए हुआ। अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नूर आलम, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, मत्स्य अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बीना सिंह, सभासद राजकुमार ने सुझाव दिया। नगर में जाम की समस्या की निजात के लिए बिजली के पोल हटाने की सलाह दी गई। समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए अंडरग्राउंड केबल बिछाने का सुझाव दिया गया। सभा...