देवघर, अप्रैल 17 -- मधुपुर प्रतिनिधि पुलिस ने शहर में बढ़ रहे यातायात समस्याओं और जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों में वन-वे और नो-इंट्री नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन संचालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने टोटो, ऑटो, चारपहिया वाहन और टेंपो सहित कई वाहनें जब्त कर थाना ले गई। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर इंचार्ज राकेश कुमार रवि ने बताया कि यह अभियान शहर को जाम मुक्त बनाने और यातायात सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया है। वाहन चालकों द्वारा वन-वे नियमों की अनदेखी से यातायात अव्यवस्था बढ़ रही थी। ऐसे में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वाहन जब्त किए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद वाहन मालिकों को जुर्माना भरना होगा। भविष्य में नियम तोड़ने पर और भारी जुर्माना लगेगा।...