बांका, मई 26 -- बांका, निज प्रतिनिधि। शहर को जाम से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्किंग जोन बनाया जाना था। इसके लिए 2018 में ही नगर परिषद की ओर से योजना का ब्लू प्रिंट तैयार करते हुए जगह भी चिन्हित कर ली गई थी। जिससे यहां जाम की समस्याओं को दूर करने के साथ ही सडक हादसों की संभावनाओं और बाइक चोरी की घटनाओं में काफी हद तक कमी आ सकती थी। ये पार्किंग जोन बांका-कटोरिया मुख्य सडक किनारे खाली पडी जमीन पर बनाई जानी थी। जिस पर अभी फुटपाथी दुकानदारों एवं प्राइवेट वाहन चालकों का कब्जा है। लेकिन अब तक इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर पार्किंग जोन नहीं बनाया जा सका है। यहां पार्किंग की सुविधा नहीं रहने से लोग सडक किनारे ही बेतरतीब तरीके से अपनी वाहन खडी कर रहे हैं। जिससे यहां गांधी चौक से लेकर कटोरिया बस स्टैंड, आजाद चौक व ...