सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शहर को जाम मुक्त बनाने को ले बैठक हुई। बैठक में शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार, झूलन सिंह चौक से महाबीर चौक के बीच लगने वाले जाम से निजात पाने की दिशा में चर्चा की गई। ट्रायल के तौर पर लगाए गए डिवाइडर के विकल्प तलाशने के भी निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि बस स्टैंड से निकलने वाली गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसे सुनिश्चित किया जाना है। शहर को जाममुक्त बनाने के लिए नगर परिषद, ट्रैफिक प्रभारी, डीटीओ सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश डीसी ने दिया। इसके अलावे शहर के व्यापारी, बस एवं ट्रक एसोसिएशन,मिडिया प्रतिनिधि एवं सिविल सोसाइटी के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश डीसी ने दिया। बैठक के लिए एसी, सीओ, नप के प्...