बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में विकास कार्यों को रफ्तार मिल चुकी है। नगर पालिका की ओर से विशेष फोकस बदहाल सड़कों पर किया गया है। वर्षों पुरानी बदहाल सड़कों पर काला डामर चढ़ने वाला है। नगर पालिका से टेंडर प्रक्रिया हो चुकी हैं जल्द ही काली सड़कें बनने के लिए कार्य शुरू किया जायेगा। इसके बाद शहर की जनता को बेहतर सड़कें मिलेंगी और हादसों से राहत मिलेगी। शहर की बदहाल सड़कों पर चलते-चलते लोग परेशान हो चुके हैं। अब शहर की आवाम और राहगीरों के लिए गड्डामुक्त सड़कें मिलने वाली हैं। नगर पालिका की ओर से शहर की सड़कों का निर्माण कराने के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और टेंडर भी हो चुके हैं। अब काली सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। नगर पालिका में इसके लिए बजट भी आवंटित हो चुका है। एक करोड़ से अधिक रुपये के बजट से सड़कों का निर्माण होग...