भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में हर साल गर्मी के साथ गहराने वाले जलसंकट से इस बार कुछ बड़ी राहत मिलने वाली है। नगर निगम ने शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर आधुनिक प्याऊ (पानी पीने की सुविधा) बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। जिससे सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी की किल्लत दूर होगी और राहगीरों व स्थानीय निवासियों सहित राहगीरों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा। नगर निगम की योजना शाखा ने इन प्याऊ के निर्माण के लिए एस्टिमेट बनाने का काम शुरू कर दिया है। इन प्याऊ की सबसे खास बात यह होगी कि ये केवल नल से पानी देने वाले साधारण प्याऊ नहीं होंगे, बल्कि इनमें बोरिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि ये प्याऊ भूजल का उपयोग करेंगे। बोरिंग सुविधा से यह भी सुनिश्चित होगा कि प्याऊ पर हमेशा ठंडा और ताजा पानी उपलब्ध रहे। नगर निगम के य...