एटा, मई 6 -- आगामी बारिश के दिनों में शहर की जल निकासी बेहतर बनाने और निचले इलाकों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए पालिका ने अब तक मुख्य नालों की सफाई से संबंधित कोई कार्य शुरू नहीं कराए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून जल्द दस्तक देगा। इस बात की जानकारी होने के बाद भी नगर पालिका ने शहर के मुख्य नाले सहित सहायक नालों की सफाई कराने के लिए अब तक कार्य शुरू नहीं कराया है। पटियाली गेट से शुरू होकर भदौं के तालाब में गिरने वाला शहर का मुख्य नाला प्रारंभ से अंत तक जगह-जगह गंदगी और सिल्ट से अवरुद्ध पड़ा है। इसके साथ ही मुख्य बाजार की जल निकासी वाला जीटी रोड होते हुए अलीगंज रोड स्थित मुख्य नाले में गिरने वाला नाला भी पिछले एक से तक पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो सका है। विभिन्न कॉलोनियों एवं गली-मोहल्लों की जल निकासी के लिए बनाए गए शहर के अध...