मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर को जलजमाव से मुक्त करना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। केनाल निर्माण के साथ ही यहां पर सड़क व नाला निर्माण को गति मिली है। शनिवार को शहर के 17 मुख्य सड़क व नाला निर्माण का शुभारंभ करते हुए नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने यह बात कही। इन सभी सड़कों, नालियों का निर्माण कार्य बुडको को द्वारा किया जायेगा। कहा इन सड़कों व नालियों के निर्माण से क्षेत्र में लोगों को आवागमन के साथ-साथ जलनिकासी की सुविधा बहाल होगी। वहीं, पेयजल का लाभ मिलेगा। कहा सिंघानिया चौक से सूडी स्कूल चौक तक, आरके कॉलेज चौक से बूबना उद्यान तक सड़क निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। कोतवाली चौक से पैटघाट तक सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है। शिलान्यास किए गए योजनाओं में नगर निगम चौक से स्टेडियम चौक तक की सड़क स...