लखनऊ, नवम्बर 14 -- - विभाग ने पानी न दिया तो आने वाले वर्षों में प्यासा रहेगा लखनऊ - सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी की कमी का दिया हवाला - जलकल और जल निगम ने दी चेतावनी, पानी के लिए होगी मारामारी लखनऊ। विजय वर्मा राजधानी गंभीर जल संकट की ओर बढ़ रही है। नगर की बढ़ती आबादी और घटते भूजल स्तर के बीच शहर को 100 क्यूसेक सतही जल की जरूरत है, लेकिन सिंचाई विभाग इसे देने को तैयार नहीं है। विभाग का कहना है कि उसकी नहरों में पर्याप्त पानी नहीं है, जबकि जलकल और जल निगम का कहना है कि अगर अब व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दस वर्षों में लखनऊ के अधिकांश नल सूख जाएंगे। पानी के लिए मारामारी मचेगी। सिंचाई विभाग ने दी दलील, नहरों में नहीं है पर्याप्त पानी जल निगम ने सिंचाई विभाग से कहा है कि वह 100 क्यूसेक पानी का इंतजाम करे। अब तक केवल 30 क्यूसेक पानी ही क...