अलीगढ़, अक्टूबर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पंचोत्सव को लेकर नगर निगम शहर को चार सेक्टर में बांटकर तैयारी कराएगा। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार को महानगर में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। रेलवे रोड, सेंटर प्वाइंट, रसलगंज, आगरा रोड, रामघाट रोड समेत अन्य स्थानों पर व्यापारियों से कहा कि रात को ही कचरा प्वाइंट पर डाल दें। ताकि कूड़े की गाड़ियां उनको उठा लें। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि 4 सेक्टर प्रभारी, 30 सह प्रभारी, 60 सामान्य कर्मी व 750 सफाई कर्मचारी की 40 क्विक रिस्पांस टीमें त्योहार पर मौजूद रहेंगी। किसी भी समस्या के निस्तारण को टीमें हमेशा अलर्ट रहेंगी। धनतेरस से भैयादूज तक रहेगा नगर निगम के अफसर अलर्ट रहेंगे। कंट्रोल रूम के नंबर 1533 नगर निगम संबंधित समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महापौर प्रश...