बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- शहर को खुले नालों से मिलेगी निजात, हर वार्ड को मिला 7.5 लाख आवारा पशुओं से बिहारशरीफ को निजात दिलाने के लिए बनेगा पशु आश्रय स्थल सड़क पर मिले पशु, तो पालकों से वसूला जाएगा जुर्माना नगर निगम की बैठक में शौचालयों की बंदोबस्ती करने का लिया गया निर्णय फोटो : निगम बोर्ड : नगर निगम में बुधवार को बोर्ड की बैठक में शामिल सांसद कौशलेंद्र कुमार, मेयर अनीता देवी, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के सभी खुले नालों को ढंका जाएगा। इससे स्वच्छता को और गति मिलेगी। शहर की गलियां चकाचक होंगी। इसके लिए हर वार्ड में 7.5 लाख रुपए से नालों को ढंकने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। इसके साथ ही, आवारा पशुओं से भी बिहारशरीफ शहर को निजात मिलेगी। इसके लिए पशु आश्रय स्थल बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, सड़क पर इधर-उध...