बिजनौर, मई 30 -- शहर बिजनौर को ओवरलोडिंग से मुक्ति की बिजली अफसरों की एक बड़ी कवायद फिर से धड़ाम हो गई है। अफसरों ने समाधान के लिए सिरधनी रोड पर 10 एमवीए का जो नया बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव भेजा था, उसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से स्वीकृति नहीं मिल पाई। इससे पूर्व आरडीएसएस के तहत भेजा गया पांच सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी नामंजूर हो गया था। बिजनौर शहर के लोग ओवरलोडिंग के चलते लोड शेडिंग के कारण भीषण गर्मी में घंटों की कटौती झेलने को मजबूर हैं। दरअसल बिजनौर शहर का विस्तार होने और आबादी बढ़ने के बावजूद आपूर्ति आज भी 33/11 केवी के दो बिजली सबस्टेशन बुखारा व आवास विकास से ही होती है। 25-25 एमवीए क्षमता होने पर भी दोनों सबस्टेशन ओवरलोड हैं। शहर में करीब 37000 बिजली उपभोक्ता हैं, इनमें भी 300 से ज्यादा औद्योगिक संयोजन, 5500 कॉमर्शियल कनेक्शन हैं। इन दो...