समस्तीपुर, मई 7 -- समस्तीपुर। खाटू श्याम बिहारी मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को जिला प्रशासन व व्यवसायियों के बीच संवाद सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शहर की सुरक्षा, सुंदरता व अतिक्रमण मुक्ति पर मंथन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ दिलीप कुमार ने की व संचालन चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राकेश कुमार राज ने किया। अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व्यवस्थित व अतिक्रमण मुक्त बनाने में शहरवासियों का सहयोग आवश्यक है। सड़के अतिक्रमण मुक्त रहने पर लोगों को आने जाने में तो सुविधा होगी ही साथ ही आपात स्थिति में प्रशासनिक सहयोग भी तुरंत मुहैया हो सकेगा। उन्होंने व्यवसायियों से आग्रह किया कि अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने गमले में पौधे भी लगायें ताकि शहर की पहचान ग्रीन सिटी के रूप में हो। वहीं डीएसपी संजय पांडेय ने व्यव...