लोहरदगा, अगस्त 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को लोहरदगा जिला परिषद सभाकक्ष में सांसद सुखदेव भगत की मौजूदगी में हुई। इसमें ट्रैफिक को व्यवस्थित, सड़कों को सुरक्षित और शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश विभागों को दिया गया। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए पूरे शहरी क्षेत्र, पावरगंज-अपर बाजार पथ, पावरगंज से मैना बगीचा, न्यू रोड आदि को जाममुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश प्रशासक नगर परिषद को दिया गया। सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसमें विशेषकर कम उम्र के किशोर, जो हेल्मेट नहीं पहन कर दोपहिया वाहन चलाते हैं, उन्हें ज्यादा नुकसान पहुंचा है। परिवहन विभाग लगातार ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करे। प्रखंड मुख्यालयों में भी चेकिंग की जाय। सड़क पर स्टंट करने ...