गया, दिसम्बर 21 -- गया जी सर्किट हाउस में रविवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रममुक्त सहित अन्य विषयों की समीक्षा बैठक हुई। बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने एसडीओ, डीएसपी और नगर निगम के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक में शहर में यातायात, पार्किंग स्थल और वेंडिंग जोन की व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन और नगर निगम के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए इसे और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए गृह मंत्री से बात की है। शहर में 219 ट्रैफिक सिपाही होने चाहिए जबकि वर्तमान में मात्र 110 ही कार्यरत हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि डेल्हा-परैया रोड को वन-वे किया जाए और प...