लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- कोचिंग सेंटर में छात्रा से हुई छेड़छाड़ के मामले में शहर कोतवाल हेमन्त राय को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। नया शहर कोतवाल राजेश सिंह को बनाया गया है। वह जिले में हाल ही में रायबरेली से आए हैं। तीन दिन पहले एक इंटर की छात्रा न्यू साइंस स्टडी प्वाइंट सेंटर नईबस्ती में पढ़ने जा रही थी। मोहल्ले के ही शहबाज ने उसका पीछा किया। छात्रा जैसे ही कोचिंग में घुसी, आरोपी ने उसको दबोचने की कोशिश की। पूरी घटना कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आनन फानन केस दर्ज किया। देर रात से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। इधर पुलिस ने उच्च अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर नाराजगी जाहिर की। अभी तक ये तो पता नहीं चल पाय...