हमीरपुर, अगस्त 15 -- हमीरपुर, संवाददाता। 23 मासूम बच्चों को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले दुर्दांत अपराधी को मुठभेड़ में ढेर करने वाली पुलिस टीम का हिस्सा रहे शहर कोतवाल राकेश कुमार को उनके इस अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया। इस पदक की घोषणा वर्ष 2023 में हुई थी। 30 जनवरी 2020 की शाम फतेहगढ़ जिले में एक साथ 23 मासूम बच्चों को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाने की घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था। यह वारदात फतेहगढ़ के थाना मोहम्मदाबाद के गांव करथिया में घटित हुई थी। बच्चों को क्षेत्र के दुर्दान्त अपराधी सुभाष बाथम ने बंधक बनाया था। सुभाष एक जघन्य हत्या के मामले में दोषी था जिसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वह जमानत पर बाहर था। बच्चों को बंधक बनाने के बाद सुभाष ने अधाधुंध गो...