रामपुर, नवम्बर 22 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में बीएलओ से अभद्रता करने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शहर में बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के एआईआर का कार्य कर रहे है। एसआईआर में मतदाता सूची में शामिल ऐसे लोग जो एक स्थान से दूसरे स्थान चले गए हैं, जिनका दो-दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम है, किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है या फिर गलती से मतदाता सूची में किसी विदेशी व्यक्ति का नाम शामिल हो गया है तो उसे हटाया जा रहा है। त्रुटि रहित शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जाएगी। इसी क्रम में शुक्रवार को एक महिला बीएलओ शहर कोतवाली क्षेत्र में कार्य कर रही थी। तभी मदरसा कोहना निवासी उमर ने बीएलओ के साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर सरकारी कार्य में बाधा डालकर धमकी दी गई। सूचना पर पुलिस भी म...