देहरादून, दिसम्बर 10 -- हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने 40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपी को पुलिस टीम ने एक निजी होटल से आगे टिबड़ी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी टिबड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ ओर उसे रोका गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से पुलिस को 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मलकित पुत्र जसमेर निवासी चण्डी घाट माजरा कुष्ठ आश्रम के पीछे थाना श्यामपुर हरिद्वार बताया है। आरोपी ने बताया कि यह स्मैक उसने अपने मौसी के भाई गगन पुत्र नथवा निवासी मन्सुरपुर मुरादाबाद से खरीदी थी। आरोपी शनिवार को हरिद्वार आया था और उसे स्मैक देकर गया था। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताय...