मुजफ्फर नगर, जुलाई 30 -- शहर कोतवाली पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार इनामी से एक तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द निवासी संजीव कुमार ने वर्ष 2014 में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि राकेश, काला व शेखर निवासीगण बधाई खुर्द ने उसके पिता वीरसैन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने काला व शेखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि राकेश निवासी बधाई खुर्द तभी से फरार चल रहा था। कोर्ट में पेश न होने के कारण उसका वारंट जारी किया गया था। फरार आरोपी पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। शहर...