मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- अवैध हथियारों की कई राज्यों में अवैध तरीके से सप्लाई करने वाले चार तस्करों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से 32 बोर के चार पिस्टल, एक 9 एमएम का पिस्टल, पांच तमंचे, दो मस्कट व दो वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी पिछले काफी समय अवैध हथियारों की सप्लाई कर मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल न्याजूपुरा मार्ग पर कुछ लोग हथियारों की डिलीवरी करने के लिए खड़े हैं। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने टीम के साथ बाइक व स्कूटी पर सवार सुभाष उर्फ कालू निवासी गांव जौली थाना भोपा, हुसैन खान उर्फ हुसैन मौहम्मद निवासी सदर बाजार करनाल, मूल पता सईद छप...