रामपुर, नवम्बर 10 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में किले के पास एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। नाले में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। हालाकिं,अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही जांच में जुटी है। उधर,शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...