रामपुर, दिसम्बर 5 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के घेर मर्दान खां निवासी जैद अपने बच्चों के बाल नाई की दुकान पर कटवाने गया था। वहां पर पहले से मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर आरोपी अवैध हथियार ले आए और धमकी देने लगे। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने बिट्टू उर्फ शाबेज,नावेद,जावेद,अब्दुल्ला,तालिब,सालिब,इस्लाम,तन्नू उर्फ फैसल,शहजाद और अंदादा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने दूसरे पक्ष शन्नों की तहरीर पर जैद,उवैद,शाकिब,नबाब नूर केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...