प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हाल ही में जमानत पर छूट कर बाहर आए 99 हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस ने नए सिर से कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। इन हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन के साथ ही गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने सभी अपराधियों को दोबारा अपराध नहीं करने हिदायत दी है। डीसीपी नगर ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। शहर में आए दिन लूट, छिनैती व चोरी की वारदातें हो रही हैं। दिन के उजाले में भी महिलाओं व अन्य लोगों के साथ छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। तेजी से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस रिकॉर्ड की मानें तो लूट, चोरी, छिनैती, डकैती, नकबजनी जैसे अपराध में संलिप्त 99 हिस्ट्रीशीटर हाल ह...