भभुआ, अप्रैल 25 -- शेष 114 लाभुकों को एक सप्ताह में स्वीकृति प्रदान करेगी नप, कार्यादेश पाने वाले लाभुक के खाते में इसी सप्ताह डालेंगे राशि नगर परिषद ने शहर के 209 लाभुकों का योजना के लिए किया है चयन हर लाभुक के खाते पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए डालेगी नप (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयनित शहर के 209 लाभुकों को शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने कार्यादेश दिया। इसके लिए नगर परिषद परिसर में शिविर लगाया गया था। हालांकि शिविर में शहर के 95 लाभुक पहुंचे थे, जिन्हें कार्यादेश दिया गया। अब नगर परिषद इन लाभुकों के बैंक खाते में एक लाख रुपए प्रथम किस्त की राशि के रूप में भेजेगी। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुक स्वीकृति पत्र और खाते में राशि मिलने के बाद आवास निर्माण का शुरू कराएंगे। नगर परि...