बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- शहर के 784 घरों में 13 पहलुओं पर की गयी पानी की जांच शहरी आजीविका दीदी को मिला है पानी की जांच का जिम्मा फोटो: जांच : शहर में पानी की गुणवत्ता की जांच करती जीविका समूह की महिला। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत घरों में पानी की आपूर्ति हो रही है। आपूर्ति हो रहे पानी की जांच की जा रही है। अब तक 784 घरों में पानी की जांच की गयी है। 13 बिन्दुओं पर पानी की गुणवत्ता की जांच की जाती है। जांच में लोहा का अंश से लेकर जल की कठोरता की जांच भी की जाती है। पानी में 0.3 फीसद लौह(लोहा) पाया जा रहा है जो तय मानक के अनुरूप है। नगर प्रबंधक विश्वास कुमार ने बताया कि पानी की गुणवत्ता की जांच का उद्देश्य यह है पानी मानक के अनुरूप है या नहीं। खासकर पाइप लिकेज से नाली का पानी तो मिक्स होकर घरों में नहीं पहु...