मथुरा, सितम्बर 15 -- शहर के 6000 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति मंगलवार 16 सितम्बर को 12 घंटे से अधिक देर तक बंद रहेगी। शटडाउन के दौरान बंगालीघाट बिजलीघर की क्षमतावृद्धि का कार्य होगा। यहां 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा। इसकी तैयारी विभाग कर रहा है। कैंट के अधीन 33केवी बिजलीघर पर अक्सर ओवरलोडिंग होने पर विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति सुधार के लिए बंगालीघाट बिजलीघर पर पांच के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाने की हरी झंडी मिल गई है। यह कार्य मंगलवार को कराया जाएगा। शटडाउन सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेगा। बंगालीघाट बिजलीघर से पोषित सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति इस दौरान बंद रहेगी। जेई बंगालीघाट संदीप कुमार के अनुसार बिजलीघर से पोषित बारी गली,वि...