बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- शहर के 6 बड़े नालों से निकलता है बारिश का पानी 46 वार्डों में फैला है 45 किलोमीटर बड़े नालों का नेटवर्क 42 वार्ड जुड़े हैं इन नालों से, सिपाही कॉलोनी के नीचले इलाके में रहता है जलजमाव बारिश के दिनों में बैंक कॉलोनी में भी जलजमाव से आना जाना होता है मुश्किल फोटो : आनंद पथ : बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में बना सबसे बड़ा नाला पर बना आनंद पथ। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के छह बड़े नालों से सभी मोहल्लों का गंदा व बारिश का पानी निकलता है। यहां के 46 वार्डों में 45 किलोमीटर बड़े नालों का नेटवर्क फैला हुआ है। इससे शहर के सभी 46 वार्ड जुड़े हुए हैं। बड़े व मंझले नालों से 42 वार्ड का सीधा जुड़ाव है। जबकि, अन्य चार का मंझले व छोटे नालों के माध्यम से बड़े नालों से होते हुए शहर का पानी बाहर निकलता है। रामचंद्रपुर के सिपाही कॉलोनी के नीचले इल...